नई दिल्ली। भारत सरकार की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों से संबंधित योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं। जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
UPSC भर्ती अभियान के तहत संगठन में 18 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2023 तक है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर: 3 पद
फोरमैन (रसायन): 1 पद
फोरमैन (धातुकर्म): 1 पद
फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद
डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (फोरेंसिक साइंस): 1 पद
डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (लेक्चरर): 1 पद
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर: 7 पद
यूनानी फिजिशियन: 2 पद
जानें अप्लाई करने की योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को चेक कर सकते हैं।
जानें चयन प्रक्रिया
सेलेक्शन भर्ती परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के तहत किया जाएगा। ऐसे मामलों में जहां सेलेक्शन इंटरव्यू के बाद भर्ती परीक्षा (RT) द्वारा किया जाता है, उम्मीदवार को साक्षात्कार फेज में अपनी संबंधित श्रेणी में न्यूनतम योग्यता हासिल करना होगा।
जानें आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं।