अर्धनग्न अवस्था में घर में घुसा दारोगा, लड़की से करने लगा जबरदस्ती, फिर…

उत्तर प्रदेश अपराध देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। पुलिस की वर्दी को दागदार करने की ये शर्मनाक खबर उत्तर प्रदेश से आई है। हालांकि इस गुनाहगार दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। आइए जानें पूरा मामला…

यूपी पुलिस के जिस दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस दारोगा के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस लड़की का है, जिसके घर में दारोगा संदीप कुमार बीते रविवार की रात घुसा था। 

दारोगा को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और उसकी पिटाई करते हुए नंगा कर दिया। इसके बाद उसे एक खंबे के सहारे रस्सियों से बांध दिया। मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण देर रात 1 बजे तक हंगामा होता रहा।

मामले में अब एक और वीडियो सामने आया है। 41 सेकंड के वीडियो में युवती कह रही है कि दारोगा संदीप कुमार उसके घर में जबरदस्ती घुसा और गलत हरकत करने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि संदीप उसके पिता को केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दारोगा को संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि संदीप के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। बता दें कि संदीप कुमार की तैनाती आगरा के बरहन थाने पर थी।

वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया है कि दारोगा संदीप उनके गांव के इस घर में दो माह से आ रहा था। उन्हें शक था, लेकिन वे उसे रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। रविवार को वह किसी के साथ बाइक से आया था। बाइक सवार उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद दारोगा अकेला घर में घुस गया।