सरला बिरला विश्वविद्यालय ने मनाया स्‍थापना दिवस, टॉपर्स को मिला गोल्ड मेडल

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय ने छठा स्थापना दिवस समारोह 23 सितंबर को मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बीके बिरला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दालान, कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा, कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्‍थापित

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति सह भारत आरोग्य एवं ज्ञान मंदिर ट्रस्ट (कोलकाता) के सचिव बिजय कुमार दालान ने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय बिरला परिवार द्वारा स्थापित गुणवत्ता के सभी मानकों के अनुरूप आधारभूत संरचना, शिक्षा, शोध, नवाचार के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में लगातार प्रयत्नशील है। सरला बिरला विश्वविद्यालय महज कुछ ही समय में राष्ट्रीय मानक के अनुरूप अपने आप को स्थापित करते हुए विश्व के कई नामचीन विश्वविद्यालय के साथ आपसी समझौते करने में कामयाब हुआ है। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा।

शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर बल

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर बल देना हमारा उद्देश्य है। डिग्री ही नहीं चरित्र भी हमारी पहचान है। उन्होंने अनुशासन को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए छात्रों से शत प्रतिशत कक्षा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थित होने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने छात्रों एवं अध्यापकों सहित सभी को व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा प्रदान की।

दूसरों के प्रति सम्मान आवश्यक

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने विश्वविद्यालय के छह वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पूर्ण मनुष्य की भारतीय परिकल्पना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मन, बुद्धि  और आत्मा का संतुलित समन्वय ही पूर्ण मानव व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है। मनुष्य जीवन में केवल रोटी, कपड़ा और मकान ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि दूसरों के प्रति सम्मान की भावना होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन अनंत संभावनाओं से भरा है। छात्र जीवन में व्यापक दृष्टिकोण व राष्ट्र निर्माण का आधार बनने का लक्ष्य होनी चाहिए।

सरला देवी बिरला का सपना साकार

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ सरला देवी बिरला जी की कल्पना थी कि एक ही छत के नीचे केजी टू पीजी तक की पढ़ाई हो। आज उनका वह सपना साकार हो रहा है। स्थापना दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। योगा डिपार्टमेंट के द्वारा साहसिक योग प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।

मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति, कुलपति एवं मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने अंतिम वर्ष के टॉपर्स को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, करेंट बैच के शत प्रतिशत कक्षाओं को अटेंड करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर सामूहिक करमा नृत्य का प्रर्दशन करते हुए करमा पर्व की शुभकामनाएं दी गई।

विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाए

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दालान ने विश्वविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर विवि के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरोही आनंद और धन्यवाद डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना ने किया।

समारोह में ये भी थे मौजूद

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह, उप कुलसचिव प्रो अमित गुप्ता, चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर सतीश कुमार, मैनेजर पी एंड ए अजय कुमार, पीएओ प्रवीण कुमार, प्रो नीलिमा पाठक, डॉ संदीप कुमार, प्रो श्रीधर बी  दंडीन, डॉ सुबानी बारा, हरी बाबू शुक्ला, डॉ शैलेश नारायण, डॉ आरके सिंह, नरहरि दास, प्रो राहुल वत्स, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ राधा माधव झा, डॉ विश्वरूप सामान्ता, डॉ पार्थ पाल, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ रिया मुखर्जी, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ला, डॉ दीपक प्रसाद, डॉ मनोज पांडे, अनुभव अंकित, सुभाष नारायण शाहदेव, राहुल रंजन, आदित्य रंजन, उत्सव उमंग, आशीष इत्यादि सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, प्राध्यापक एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।