खलारी। सीसीएल की केडीएच परियोजना की उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी। परियोजना को 1 सितंबर को नई मशीन (विक्रम टाटा हिटाची 6.5 टन) मिली। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (उत्खनन) एसके सिंह ने किया। उद्धघाटन समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में जामुनदोहर बस्ती वाले पैच में काम करना है। इसके लिए ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, रैयत, यूनियन प्रतिनिधि, प्रशासन के सहयोग से आगे बढ़ना होगा। भविष्य में केडीएच परियोजना की योजना के मद्देनजर शीध्र 10 क्यूबिक मीटर क्षमता की उत्खनन मशीन के साथ डपर भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत की श्रीमती सरस्वती देवी, पंचायत प्रमुख श्रीमती सोनी तिगा, मुखिया श्रीमती दीपमाला कुमारी, जेसीएससी सदस्य ललन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। केडीएच परियोजना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम मे महाप्रबंधक (संचालन) केके झा, राजेन्द्र प्रसाद, नवनीत शेखर, राघवेंद्र गांधी, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, गोल्डेन यादव, उदय सिंह, प्रमोद पाठक, जीके साहू, अरविंद कुमार, दिनेश, एसएन सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।