रांची। राजधानी रांची के नामकुम थाना समेत अन्य थानों में भू-माफिया और जमीन दलालों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। नामकुम थाना के गेट पर शुक्रवार को एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि जमीन दलाल, भू-माफिया का थाना परिसर में प्रवेश निषेध है। इसके अलावा भी कई अन्य थानों में भी ऐसे ही पोस्टर लगाये गये हैं।
आपको बता दें कि, रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गत 10 सितम्बर को सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा था कि कहीं भी कोई यह आरोप नहीं आए कि थाना प्रभारी किसी लैंड माफिया के संपर्क में हैं। यह थाना प्रभारी के लिए खतरनाक साबित होगा।