गया : ग्रामीणों ने अंगरा पंचायत में विद्यालय संचालन की मांग की

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। बिहार के गया जिला के डोभी प्रखंड की अंगरा पंचायत में विद्यालय भवन निर्माण को लेकर बैठक ग्रामीणों की बैठक 3 सितंबर को हुई। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में पूर्व में प्राथमिक विद्यालय था। उस विद्यालय का उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रूप में संचालन किया गया।

गांव वालों का कहना था कि यह विद्यालय अब गंभीरिया गांव में चला गया है। इससे गांव के बच्चों को शिक्षा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे और बच्चियों को जाने में दिक्कत हो रही है।

वार्ड सचिव सुनील कुमार यादव ने कहा कि अंगरा पंचायत के अंगरा गांव में विद्यालय नहीं होने से दलित और गरीबों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। इसे देखते हुए अंगरा पंचायत भवन में बैठक हुई। सभी ने एकमत से यहां विद्यालय खोले जाने की मांग की।

मौके पर डोभी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ़ भगत यादव, अंगरा पंचायत के मुखिया कृष्णा मांझी, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, पंचायत समिति अरुण कुमार, जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 34 जिला पार्षद ललन चौधरी उर्फ़ संतोष चौधरी के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।