सेमीफाइनल में पहुंची एमएफए और सुमित ब्रदर्श की टीम
गोरे व टांगरबसली और मुड़मा व पुनदाग के बीच क्वाटर फाइनल कल
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व शिल्पी नेहा तिर्की
रांची। रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सितंबर (सोमवार) को शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चौथे दिन का उद्घाटन मैच एमएमएमसी रातू और सुमित ब्रदर्श के बीच खेला गया।
इसमें सुमित ब्रदर्श ने रातू को ट्राइब्रेकर में 5-4 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं अन्य मैच में युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा (ए) ने एमएससी कनभीठा (मांडर) को कड़े संघर्ष में 1-0, द रॉयल स्टार कानीजाड़ी ने जेसीसी बेजांग को ट्राइब्रेकर में 5-2, आंनद फैसन वर्ल्ड हूंटार रोड बीजूपाड़ा ने रिमझिम क्लब, बांसजाड़ी को 1-0 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इसके अलावा दूसरे राउंड में सुमित ब्रदर्श ने रोमांचक मुकाबले में युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा (ए) को 2-0 और द रॉयल स्टॉर कानीजाड़ी ने ट्राइबरेकर में आंनद फैसन वर्ल्ड हूंटार रोड बीजूपाड़ा को 4-2 से हराकर अगले राउंड प्रवेश किया।
वहीं सोमवार को टूर्नामेंट का अंतिम क्वाटर फाइनल में सुमित ब्रदर्श ने रोमांचक मुकाबले में आंनद फैसन वर्ल्ड हूंटार रोड बीजूपाड़ा को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। एमएफए हतिया गोंदा कांके की टीम एक सितंबर को ही सेमीफाइल में पहुंच चुकी है।
शनिवार को गोरे व टांगरबसली और रविवार को डीजे ब्रांड मुड़मा व माचो सिटी पुनदाग (रांची) के बीच क्वाटर फाइनल मैच कम रोशनी के कारण स्थगित कर दिया गया था। वह मैच अब पांच सितंबर को क्रमश: सुबह नौ बजे और 10 बजे से होगा। जीतनेवाली टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी।
साथ ही पांच सितंबर को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे। फाइनल मैच का उद्घाटन दिन के दो बजे होगा व उसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश कांग्रेस, विशिष्ट अतिथि अवधेश ठाकुर (पुलिस इंस्पेक्टर, मांडर), विशिष्ट अतिथि विनय यादव (मांडर थाना प्रभारी) के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), पितरुस खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, वाजिद खान (गोरे), संदीप कुजूर, मो. रकीब, मो. अबदुल, नंदलाल केवट, मोहन खलखो, झुमनू उरांव, तारुफ उरांव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। बता दें कि ये सारे मैच शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।