शिक्षकों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया डीसी ने, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

रांची। शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश रांची डीसी ने दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बाबत उन्‍होंने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को 2 सितंबर को निर्देश दिया है।

डीसी ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक और लिपिक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। इनके द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। इसके कारण लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया है।

उपरोक्त शिक्षकों और लिपिक द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य से इंकार करना और उच्चाधिकारियों की आदेश की अवहेलना किये जाने के कारण संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण किया गया।

इसमें से 3 बीएलओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया एवं कार्य करने से इंकार किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। शेष 5 बीएलओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया एवं कार्य भी नहीं किया जा रहा है।

डीसी ने निर्देश दिया है कि उपरोक्त बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों/ लिपिक द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य से इकार करना एवं उच्चाधिकारियों की आदेश की अवहेलना किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र-क का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।

इनपर करनी है कार्रवाई

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।