सीएमपीडीआई अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट, मुख्यालय की टीम विजेता

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई की क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 सितंबर को सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के बीच हुआ। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-1 को 4-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुख्यालय टीम की तरफ से सुनेम आईन्द ने 3 और जगदेव मुंडा ने एक गोल किए।

समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। नागाचारी ने मुख्यालय-रांची की टीम के सुनेम आईंद को ‘मैन ऑफ दी टूर्नामेंट’ और क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली के टीम को ‘फेयर प्ले अवार्ड’ प्रदान किया।

इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक (पीएडी) मानवेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी/पीआर) संजय कुमार दुबे, महाप्रबंधक (ईएंडएम) निमेष ने भी विजेता व उप-विजेता, प्रतिस्पर्द्धा में सम्मिलित होने वाले टीमों को सम्मानित किया।

समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (उत्खनन) कंचन सिन्हा सहित महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में सीएमपीडीआई के परिवार व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।