भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो ने पितृपक्ष मेला में लगाया शिविर

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ 28 सितंबर, 2023 से हो गया है। बिहार के गया जिले में लगने वाला यह मेला 15 दिन तक चलेगा। इसमें देश और विदेश से लगभग 16 लाख पिंडदानी अपने पित्रों की मुक्ति के लिए गया श्राद्ध करने आयेंगे।

इस 15 दिनी मेले में भ्रष्‍टाचार निरोधक जांच ब्‍यूरो ने शिविर लगाया। इसमें आगंतुकों को नि:शुल्‍क चाय, पानी, बिस्किट उपलब्‍ध कराया गया। सहयोग की व्यवस्था की भी गई है।

मेले का उद्घाटन ब्‍यूरो के निदेशक ब्रजेश कुमार, अपर निदेशक अभिजित कुमार, सहायक निदेशक सत्यानंद कुमार, राज्य निदेशक बिहार अविनाश कुमार द्वारा किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक बिहार निर्भय पाण्डेय, सन्तोष कुमार, राजेश मिश्रा, सागर कुमार, बादल कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

शिविर का आयोजन ब्‍यूरो के जिला आफिसर अनिल कुमार एवं जिला आफिसर अर्जुन पाठक की देखरेख में किया जा रहा है। शिविर में 15 दिन तक लगातार इनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा सेवा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।