कोंगे सरना समिति के ईंद जतरा में दिखी झारखंडी संस्कृति की झलक

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। कांके रोड स्थित कोंगे सरना समिति ने परंपरागत ईंद जतरा का आयोजन किया। इसमें आदिवासी वेशभूषा व ढोल मांदर के साथ बारह पड़हा के कोंगे, जयपुर, कामता, चंदवे, मिसिर गोंदा, हथिया गोंदा, पतराचौली, नावा सोसो सहित कई गांव का खोड़हा नृत्य करते लोग जतरा स्थल पहुंचे। जतरा में पहुंचे खोड़हा दल में शामिल होकर संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।

कोंगे सरना समिति के अध्यक्ष नरेश पाहन और मुखिया सुधीर मुंडा ने खोड़हा मंडली के अगुवाओं को नकद राशि और अंगवस्त्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार मनोज शहरी, पवन, अनीता, चिंता देवी द्वारा नागपुरी गीत संगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे लोगों ने रात भर आनंद लिया।

मौके पर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में जतरा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा जतरा के माध्यम से आदिवासी भाई बहन दूर दराज से आकर जतरा स्थल में मिलते जुलते हैं। इस समागम से आपसी सौहार्द और भाइचारे को बढ़ावा मिलता है।

जतरा समिति द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया था। फाइनल के विजेता केपीएल खटंगा को 40 हजार रुपये नकद और शील्ड एवं उपविजेता टीम कामता फुटबॉल क्लब को 25 हजार रुपये नकद राशि व शील्ड देकर सांसद, मेला समिति के अध्यक्ष नरेश पाहन, मुखिया सुधीर मंुडा, बिनोद गाड़ी, रमेश गाड़ी, निर्मल पहान, छोटू गाड़ी, रंजीत मुंडा, नवीन गाड़ी, रामदास कच्छप, पिरु उरांव, कृष्णा कच्छप ने सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।