- सभी शाखा, मंडल और जोन स्तर पर किया गया विरोध
धनबाद। नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए रेल कर्मचारियों ने 21 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया। इसमें ईसीआरकेयू धनबाद लाइन शाखा के सदस्यों ने हिस्सा लिया। एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आदेश और ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आवाह्न पर कार्यक्रम हुआ।
ईसीआरकेयू धनबाद लाइन ब्रांच ने कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए एक गेट मीटिंग गैरेज एंड वैगन विभाग के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भोजन अवकाश के समय पर की। इसमें बारी-बारी से उपस्थित नेताओं ने रेल कर्मचारियों को बताया कि पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है। पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने को लेकर केंद्रीय सरकार से मांग की गई।
इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष, प्रशांत बनर्जी, जेके शाह, एनके खवास, धीरेंद्र, सीएस प्रसाद, सुरेंद्र, विमान, अमरजीत, मनजीत, अजय, दिलीप, आर गोप, मनोज, अभय, संतोष, इजहार, बिंदु, विभा, निभा, जर्मिना, सुभाष, उमा, अखिलेश इत्यादि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।