नई दिल्ली। बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विमल अपने भाई की हत्या के केस में मुख्य गवाह थे। इस घटना को लेकर जनता दल यूनाईटेड के नेता केसी त्यागी ने मीडिया से कहा कि, ”हमला करने वाला कोई भी हो, किसी भी वर्ग या समुदाय का हो…वह चाहे कितना भी ताकतवर हो, उसको छोड़ा नहीं जाएगा। हम चौथे स्तंभ के बहुत बड़े पैरोकार हैं।”
बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं के नीतीश कुमार सरकार को निशाना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ”मैं भाजपा-शासित राज्यों के बारे में अगर गिनाना शुरू करूं, तो पड़ोस में दिल्ली से लगा हुआ नूंह है, जिस तरह की वहां घटनाएं हो रही हैं, कैसे घृणात्मक भाषण हो रहे हैं।”
त्यागी ने कहा कि, ”जब से हम NDA से अलग हुए हैं, बीजेपी का व्यवहार हमारे साथ शत्रुतापूर्ण है। उन्हें पता है कि हमारे एनडीए से अलग होने का 2024 के चुनाव पर क्या असर पड़ने वाला है। मैं उनके आलोचना के दर्द को समझता हूं।”
बता दें कि बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में पत्रकार विमल यादव की हत्या कर दी गई है। वे एक दैनिक अखबार में काम करते थे। विमल यादव को बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुनिए सीएम नीतीश को
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे दुखद घटना बताया है और कहा है कि खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत अधिकारियों को अपराध की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा, ”किसी पत्रकार को इस तरह कैसे मारा जा सकता है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी।”