सीसीएल के कई अफसरों का ट्रांसफर, आदेश जारी, देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल प्रबंधन ने कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसका आदेश अ‍धिकारी स्‍थापना शाखा ने जारी कर दिया है। सभी को संबंधितों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

तबादले के क्रम में कुछ अफसरों का एरिया बदला गया है। कई की दूसरी कंपनी में भेजा गया है। दूसरी कंपनी से तबादला होकर आए कुछ अफसरों की पोस्टिंग भी की गई है।

ये है पूरी लिस्‍ट

एमसीएल से ट्रांसफर होकर सीसीएल आए मैनेजर (पी) की पोस्टिंग पिपरवार एरिया में की गई है।

एनसीएल से आए डिप्‍टी मैनेजर (पी) की पोस्टिंग अरगड्डा एरिया में की गई है।

हजारीबाग एरिया में पदस्‍थापित असिस्‍टेंट मैनेजर (माइनिंग) का ट्रांसफर सीसीएल से कोल इंडिया मुख्‍यालय, कोलकाता कर दिया गया है।

मैनेजर (पर्सनल) सीता राम उईके का तबादला पहले एनके एरिया किया था। अब उन्‍हें ढोरी एरिया में ही बने रहने का आदेश दिया गया है।

बीएंडके एरिया में पदस्‍थापित डिप्‍टी मैनेजर (इएंडएम) दीपक जांगिड़ का तबादला एक साल के लिए पाटन, गुजरात किया गया है।

डिप्‍टी मैनेजर (माइनिंग) अंजनी कुमार सिंह का तबादला अरगड्डा एरिया से मगध और संघमित्रा एरिया के मगध प्रोजेक्‍ट में किया गया है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।