रांची। जुडको की सहयोगी एजेंसी एलएंडटी ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलीटी (सीएसआर) के तहत और पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर 18 अगस्त को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) परिसर में 10 हजार पौधे लगाये। इस कार्य में स्कूली बच्चों और आइटीबीची के जवानों ने विशेष सहयोग किया। छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।
आइटीबीपी के अधिकारी और जवानों ने पौधरोपण के बाद एनएंडटी के कार्यों की सराहना की। कहा कि एजेंसी ना सिर्फ राजधानी में पेयजलापूर्ति के कार्यों का संचालन कर रही है, बल्कि पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का भी काम कर रही है। पौधे जब बड़े हो जायेंगे, तब जवानों के पीटी के बाद छाया में आराम करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर जुडको के अधिकारी भी मौजूद थे। पौधरोपण के बाद बच्चों के बीच पठनपाठन की सामग्री भी वितरित की गयी। इससे पूर्व सीआरपीएफ कैंप में भी 15 अगस्त को 10 हजार पौधे लगाये गये थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।