indian-railway

गढ़वा टाउन स्टेशन पर रूकेगी हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस

झारखंड
Spread the love

पलामू। गढ़वा की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी। हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम इसे लेकर प्रयासरत थे।

हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन संख्या 13025/13026 का अगले महीने से गढ़वा टाउन स्टेशन पर स्टॉपेज प्रारंभ होगा। उक्त मामले की सूचना रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के माध्यम से धनबाद रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने दी है।

सांसद ने बताया है कि 31 अगस्त, 2023 के बाद तिथि निर्धारित कर उक्त ट्रेन का स्टॉपेज प्रारंभ किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रेन के स्टॉपेज की मांग लगातार गढ़वा की जनता द्वारा की जा रही थी। इसके स्टॉपेज के लिए पत्राचार के साथ-साथ सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध किया था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।