रांची। सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन (मुंबई) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू वित्तीय वर्ष 2023-25 के दौरान कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) और उपचार के लिए रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आरसीएचआरसी) में सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। इस परियोजना की लागत 1.82 करोड़ है।
इस परियोजना के तहत सीएमपीडीआई करीब 1615 लोगों के कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) की लागत और 12 लोगों के कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख रुपये वहन करेगा। यह किसी भी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत शामिल नहीं है।
सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन-मुंबई के मुख्य वित्तीय अधिकारी कुमार नंदुला ने एमओए पर हस्ताक्षर किए। मौके पर सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (उत्खनन/एचआरडी) अजय प्रसाद एवं उनकी सीएसआर टीम व रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ (कर्नल) मदन मोहन पांडे उपस्थित थे।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।