नेपाल में भीषण बस हादसाः राजस्थान के 6 तीर्थयात्रियों समेत 7 लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

काठमांडू। दुखद खबर नेपाल से आई है, जहां भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद बस के ड्राइवर और दो क्लीनर्स को हिरासत में ले लिया गया है। दुर्घटना में घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

काठमांडू मीडिया के मुताबिक हादसा नेपाल के मधेश प्रांत के बारा जिले में गुरुवार को हुआ। बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। इसमें ज्यादातर भारतीय यात्री ही सवार थे। बस बारा में चुरियामई के पास पलटकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई।

हादसे वाले क्षेत्र सिमारा के पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों में 6 यात्री भारत के राजस्थान के रहने वाले हैं। वहीं, एक यात्री नेपाली है। हादसे के वक्त बस में दो ड्राइवर और एक क्लीनर सहित 27 लोग सवार थे। पुलिस ने फिलहाल दोनों ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। 

हादसे में बस के ड्राइवर और क्लीनर को भी चोटें आई थीं। दो ड्राइवर और एक क्लीनर जनकपुर में इसका इलाज करा रहे थे। यहीं से उन्हें हिरासत में लिया गया।

हादसे की जांच जारी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था। इस दौरान ही झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  •  
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।