मास्क और लॉकडाउन का मजाक उड़ाने वाले राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। मास्क और लॉकडाउन का मजाक उड़ाने वाले राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी। इसके बाद क्वारंटीन हो गये हैं।

उत्तर अमेरिका के देश मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर कोरोना संक्र‍मित हो गये हैं। कोरोना के साधारण लक्षण होने के बाद उन्हें क्वा रंटीन किया गया है। बात दें कि मेक्सिको कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां वायरस ने करीब डेढ़ लाख लोगों की जान ले ली है, जबकि 17 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है।

लोपेज ओब्राडोर ने ट्वीट किया, मुझे आपको बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैं कोरोना से संक्रमिक हो गया हूं। लक्षण बेहद हल्के हैं और मैं मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहा हूं। हमेशा की तरह मैं आशावादी हूं। हम सब आगे बढ़ेंगे।

बतातें चलें कि राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर खुद मास्क पहनने के विरोधी रहे हैं। इनके मुताबिक मास्क पहनने और लॉकडाउन तानाशाही का तरीका है। कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर लोपेज ओब्राडोर की काफी आलोचना की गई थी।