Ranchi जिला स्कूल में लगी  भीषण आग, कई कमरे जलकर राख, चल रही थी क्लास

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर ये आ रही है कि रांची के मेन रोड में स्थित 184 साल पुराने जिला स्कूल में गुरुवार को आग लग गयी। ऊंची लपटों ने स्कूल के लगभग सभी कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूल में अफरा-तफरी फैल गयी। जब आग लगी, उस समय छात्र कमरों में ही थे। शिक्षकों ने सभी छात्रों को कमरों से बाहर निकाला। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी।

लगभग एक घंटे बाद पहुंचे दमकल के वाहनों ने आग को बुझाया। स्कूल में जब आग लगी, तो लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि पूरा स्कूल परिसर धुएं से भर उठा। पहले एक कमरे में आग लगी और फिर वह फैल गयी। इससे चार कक्षाएं मुख्य रूप से प्रभावित हुई हैं। छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं की कक्षाएं जलकर राख हो गयी हैं।

जिन कमरों में आग लगी, सभी स्मार्ट क्लासरूम थे और इनमें लगे प्रोजेक्टर क्षतिग्रस्त हो गये। आग को बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय लगा। आग क्यों लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। समझा जाता है, शार्ट-सर्किट इसकी वजह है।

बता दें कि रांची जिला स्कूल की स्थापना अंग्रेजी शासन काल में वर्ष 1839 में हुई थी। उस समय इस स्कूल में केवल एलीट परिवारों के बच्चे पढ़ा करते थे। यह स्कूल उस समय से झारखंड-बिहार के नामचीन स्कूलों में हुआ करता था।