Bihar: अररिया में पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या, एसपी और सांसद पहुंचे

बिहार अपराध देश
Spread the love

अररिया। बिहार में गिर चुकी कानून व्यवस्था से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार सत्ता बची रही, इसमें व्यस्त है।

पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है। घटना आज (18 अगस्त) सुबह की है। वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी दाखिल हुए थे। उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है। 

जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई, तो बवाल मच गया। पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ। अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है। एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं। 

बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी। जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे। आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा है। स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं। लोगों ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, पुलिस हालात को संभालने में जुटी हुई है। साथ ही हत्यारों की तलाश में भी जुट गई है।