अस्थमा रोगियों को लोकप्रिय मछली प्रसादम देने वाले बथिनी हरिनाथ गौड़ का 84 की उम्र में निधन

अन्य राज्य देश
Spread the love

हैदराबाद। दुखद खबर हैदराबाद से आ रही है। अस्थमा के रोगियों के लिए लोकप्रिय मछली प्रसादम देने वाले बथिनी हरिनाथ गौड़ का निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बथिनी हरिनाथ गौड़ का परिवार हैदराबाद में अस्थमा के रोगियों के लिए लोकप्रिय ह्यमछली प्रसादम की व्यवस्था करता है। बथिनी हरिनाथ गौड़ बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने बुधवार रात अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

परिवार के सूत्रों के मुताबिक बथिनी हरिनाथ गौड़ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी ने हरिनाथ गौड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बथिनी परिवार पिछले 100 से भी अधिक वर्षों से प्रत्येक वर्ष मृगशिरा कार्थी के अवसर पर मछली प्रसादम (मुरेल मछली और हर्बल पेस्ट से युक्त) दवा अस्थमा के रोगियों को निःशुल्क प्रदान करता आ रहा है।

ऐसा माना जाता है कि मछली प्रसादम दवा का सूत्र बथिनी परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति ने तैयार किया था, जिसके बाद से यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है।