आईआईआईटी के दीक्षांत समारोह में 294 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

अन्य राज्य देश शिक्षा
Spread the love

बेंगलूरु। अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के 22वें दीक्षांत समारोह में 294 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर निम्हांस की निदेशक डॉ प्रतिमा मूर्ति उपस्थित थीं। इन्फोसिस के सह संस्थापक एसडी शिबूलाल विशिष्ट अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता आईआईआईटी के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने की।

समारोह में संस्थान के 294 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठॺक्रमों में स्नातक की डिग्री प्रदान की गई। स्नातक करने वाले 68 युवतियां और 226 पुरुष हैं। अतिथियों ने सभी को डिग्री प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ प्रतिमा मूर्ति ने कहा कि मुझे आशा है कि आप चुनौतियों को अवसरों में बदलने में सक्षम हैं। समाज में आप जो लाते हैं, उसका संज्ञान लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। मौके पर एसडी शिबूलाल ने कहा अनिश्चितता और परिवर्तन यहां हमेशा के लिए हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में निर्णय लेना सबसे महत्वपूर्ण है।