उत्तर प्रदेश। हैरान कर देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के बांदा से आई है, जहां सपा के राष्ट्रीय महासचिव/पूर्व मंत्री विशम्भर निषाद के जन्मदिन मनाने के दौरान सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इनके बीच जमकर मारपीट हुई।
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि नगर पालिका चुनाव को लेकर सपा के निर्वतमान चेयरमैन ने सपा के जिला महासचिव के साथ मारपीट की है।
सपा के जिला सचिव ने थाने में शिकायत कर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि ये सब विरोधियों ने पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है। सपा कार्यालय के अंदर कुछ नहीं हुआ। सिर्फ आपस में कमेंट कर रहे थे। बाहर क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है।
यह मामला शहर कोतवाली बिजली खेड़ा में बने सपा कार्यालय के बाहर का है। जहां 18 जुलाई को सपा के राष्ट्रीय महासचिव/ पूर्व राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद का जन्मदिन था, जिसमें सभी कार्यकर्ता जुटे हुए थे।
सपा जिला महासचिव वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि महासचिव के जन्मदिन पर कार्यालय से निकलते वक्त निवर्तमान चेयरमैन मोहन साहू ने अपने साथियों संग हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि इसने हमकों हाल ही हुए चुनाव में हरवाने का काम किया है। इसी बीच पूर्व चेयरमैन के समर्थकों ने कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
मौजूद सपा के अन्य पदाधिकारियों ने मामले को सुलझाया और अलग अलग करके घर भेज दिया। वीरेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि उसके जेब में पड़े 3500 रुपये भी निकाल लिए। मौके पर मौजूद किसी कार्यकर्ता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही घटना सपा कार्यालय में लगे CCTV में भी कैद हो गई।
DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि वीरेंद्र गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोहन साहू पूर्व चेयरमैन एवं दो अन्य व्यक्ति समेत 4 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।