रांची। मारुति ने प्रेमसंस मोटर्स ट्रू वैल्यू को पूरे झारखंड और बिहार में ग्राहक संतुष्टि (Cdi Score) में नंबर 1 का अवार्ड दिया। प्रेमसंस मोटर के कोकर आउटलेट को ग्राहक संतुष्टि में 150 में 150 अंक मिले हैं।
इस मौके पर प्रेमसंस मोटर में केक काटा गया। इसमें सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, ज्वाइंट एमडी अवध पोद्दार भी शामिल हुए।
ट्रू वैल्यू जनरल मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसंस मोटर के हर वैल्यू आउटलेट में 300 से भी अधिक गाड़ी का फ्रेश स्टॉक उपलब्ध है। इसमें मारुति, हुडई, महिंद्रा, टोयोटा होंडा, टाटा इत्यादि की गाड़ियां शामिल हैं। इसकी कीमत 50 हजार से 14 लाख रुपये तक के रेंज में हैं। एक्सचेंज और फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों में पुरानी गाड़ी की तरफ काफी उत्साह देखा जा रहा है।
ट्रू वैल्यू मैनेजर अनिमेष ने बताया ने बताया कि ग्राहक अब अपनी पुरानी गाड़ी बदल कर पुरानी गाड़ी भी ले सकते हैं। अगर ग्राहक अपनी गाड़ी सिर्फ बेचना चाहते हैं तो यह सुविधा भी उपलब्ध है।
ट्रू वैल्यू मैनेजर राजेश मिश्रा ने बताया कि ये सुविधा प्रेमसंस के सभी ट्रू वैल्यू आउटलेट (कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर और पुनदाग) में उपलब्ध है।
प्रेमसंस मोटर ग्राहक की संतुष्टि पर विश्वास करते हैं। कंपनी का आदर्श वाक्य ग्राहक देवो भवः है।