अनीता इंटरमीडिएट कॉलेज में तीनों संकाय के टॉपर्स सम्‍मानित

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित अनीता इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। नए सत्र की छात्राओं के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्या सिस्टर कमला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नागपुरी सामूहिक नृत्य, एरोबिक डांस आदि प्रमुख थे।

प्राचार्या सिस्टर कमला ने कॉलेज के संघर्ष, प्रगति, उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2017 में स्थापित इस कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य और कला प्रत्येक संकाय में 384 छात्रों का नामांकन लिया जाता है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक जीतूचरण राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनि‍ल महतो टाईगर, मोजिबुल अंसारी ने भी अपने विचार रखें। साथ ही, वर्ष 2023 में वार्षिक परीक्षा में तीनों संकाय के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।

इसके तहत विज्ञान संकाय से अभय कुमार, वाणिज्य संकाय से प्रियांशु कुमार, अुशु गाड़ी, श्वेता बारी व कला संकाय से जीनत परवीन, अल्मा बा, हर्षवर्धन एवं उनके अभिभावकों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया। मिस्टर फ्रेशर मोहम्मद रेहान व मिस फ्रेसर श्वेता कुमारी रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर कमला, जोसेफ, सुमित कुमार, अल्का तेवान, श्वेता कुजूर, नगमा कौशर, अनिमा मिंज, नूतन मिंज, प्रेमा, सुमन, रवि जयसवाल, रंजना, दीपा सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सक्रिय रही।