Jharkhand में इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

झारखंड
Spread the love

रांची। अगर आप सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके पास इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू हो गयी है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से आयोजित की जायेगी। भर्ती से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी कर दी गयी है।

27 जून, 2003 से 27 दिसंबर, 2006 तक (दोनों तिथि को लेकर) जन्मे उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके आधार पर ही अग्निवीरवायु में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना की जायेगी।

उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, जो 17 अगस्त की रात 11 बजे तक चलेगा।