निदेशक की शिक्षक संघ से वार्ता, गर्मी छुट्टी में होम वर्क से राहत

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जेसीईआरटी के निदेशक किरण कुमारी पासी से 10 मई को मिला। उनसे गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांच कराने के विषय पर आपत्ति दर्ज की। इसमें संशोधन की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक गर्मी की छुट्टी की परेशानियों को देखते हुए निदेशक ने संघ की मांगों से सहमति जताई। इसमें आवश्यक संशोधन कर पत्र निर्गत करने की बात कही।

वार्ता में बनी समझौते के अनुसार जिन जिलों में 22 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है, वहां 22 मई से पूर्व शिक्षक कॉपी जांच का कार्य पूर्ण कर लेंगे। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों को परीक्षाफल उपलब्ध करा देंगे। जिन जिलों में 15 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है, उन जिलों में ग्रीष्मावकाश के बाद मूल्यांकन कार्य कर 12 जून तक रिजल्ट दे देंगे।

शिष्‍टमंडल ने प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा से मुलाकात कर एक घंटा अतिरिक्त विद्यालय में रुकने सम्बन्धी आदेश को संशोधन करने संबंधी सचिव से वार्ता के बारे में भी बात हुई।

मिश्रा ने बताया कि पत्र बनाकर भेजा गया था। इस संबंध में सचिव ने कहा कि‍ पूर्व के पत्र में कुछ और भी अवांछनीय तथ्य अंकित है। उसे भी हटाकर एक अलग से विस्तृत पत्र निकला जाय। जल्द ही सचिव के लौटने के बाद पत्र जारी कर दिया जायेगा।

वार्ता में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुप कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा और भीम सिंह मुंडा शामिल थे।