रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में जीएम सहित कई अफसरों की पोस्टिंग की गई है। इसका आदेश अधिकारी स्थापना शाखा ने जारी कर दिया है।
जीएम में प्रोन्नति एनसीएल से सीसीएल आई ईएंडएम संवर्ग के श्रीमती एस सिन्हा की पोस्टिंग मुख्यालय स्थित ईएंडएम डिवीजन-2 में की गई है।
भूविज्ञान संवर्ग में सीनियर मैनेजर विकास कुमार सिंह को मुख्यालय में ही एचआरडी में भेजा गया है।
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ सुषमा कुमार की पोस्टिंग रामगढ़ स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में की गई है।
मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ डी भट्टाचार्य की पोस्टिंग डकरा स्थित सेंटल हॉस्पिटल की गई है।