राजेश कुमार मिश्रा
गया। बिहार की गया पुलिस जिले में अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस ने 9 जुलाई को वजीरगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों द्वारा चोरी छिपे अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए वजीरगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
परैया थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छिपे अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए परैया थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 1 ट्रैक्टर जब्त किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।