रांची। प्रेमसंस मोटर के मेन रोड स्थित नेक्सा शोरूम में मारुति सुजुकी की नई MPV ‘INVICTO’ कार की डिस्प्ले और लॉन्चिंग की गई। चीफ जनरल मैनेजर शैलेश मिश्रा ने बताया कि इन्विक्टो की अब तक 50 से ज्यादा बुकिंग्स आ गयी है। यह निरंतर बुकिंग चालू है।
इसे जीटा+ और अल्फा+ वैरिएंट के साथ कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन और इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ में उतरा गया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 24.78 लाख रुपये रखी है।
प्रेमसंस मोटर के डायरेक्टर अवध पोद्दार ने कहा कि नेक्सा में चौथी गाड़ी ‘इन्विक्टो’ लॉन्च हो रही है। इसके साथ ही नेक्सा में Jimny, Ignis, Ciaz, XL6, Grand Vitara और Fronx के साथ ही नेक्सा में ये आठवां प्रोडक्ट है। इससे ग्राहक और टीम काफी उत्साहित है।
मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीजीएम सर्विस पंकज जैन और ट्रू वैल्यू के बिजनेस हेड सुखबीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।