जन्माष्टमी महोत्सव : आयोजन स्थल अलबर्ट एक्का चौक पर लगाई गई हांडी

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • जन्माष्टमी पर कन्हैया के आने पर 20 को झूमेगी रांची
  • फूल और रंग बिरंगी लाइटों से सजेगा आयोजन स्थल

रांची। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्‍वावधान में रांची के अलबर्ट एक्का चौक के समीप 19 और 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव पर होने वाली दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए माखन भरकर 1 मटकी को 14 अगस्‍त को आयोजन स्थल पर लगायी गई। समिति के संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा सहित समिति के सदस्यों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ।

समिति के संरक्षक संजय सेठ और मुकेश काबरा ने बताया कि 19 अगस्‍त को संध्या 5 बजे श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी का उद्घाटन, बाल गोपाल और झांकी प्रतियोगिता होगी। इसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां भाग ले सकेंगे। 20 अगस्‍त को संध्या 5 बजे दही हांडी-फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन होगा।

दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगी। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई है। महिला गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट एवं पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट रखी गई है। एक से ज्यादा टीमों के गोविंदा द्वारा हांडी फोडे़ जाने पर कम समय में हांडी फोड़ने वाली गोविंदा टीम को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा।

प्रातः हांड़ी लगाने वालों में संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, सचिव रमेन्द्र कुमार, संजय जायसवाल, राम बांगड़, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, सतीश सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, प्रवीण कुमार, कवलजीत सिंह संटी, राजीव वर्मा, विजय ओझा, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, रवि मुंडा, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, राजीव सहाय, रवि सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अशोक पुरोहित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।