पलामू। सरकारी स्कूलों की अव्यवस्था को लेकर आए दिन खबरें प्रकाश में आती रहती है। इसकी कई वजह सामने भी सामने आती है। इसकी क्रम में एक उत्क्रमिक उच्च विद्यालय की अव्यस्था सामने आई। दरअसर, छत्तरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूल पहुंची थी।
विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नौडीहा बाजार विशुनपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पहुंची। इस दौरान वहां की व्यवस्था देखकर विधायक हैरान रह गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है।
विधायक ने इस संबंध में तत्काल पलामू के उपायुक्त से बात कर लिखित रूप से इसकी जानकारी दी। स्कूल में शिक्षकों के अविलंब पदस्थापन की मांग की। विधायक ने कहा कि शिक्षक नहीं होने की वजह से आसपास के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
श्रीमति पुष्पा देवी ने हेमंत सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि जो सरकार शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों का ध्यान नहीं रख सकती, उससे विकास की उम्मीद करना बेमानी है।