लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों ने कहा…

बिहार देश
Spread the love

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

राजद सूत्रों ने बताया कि सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद तेज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। अभी उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तेज प्रताप को तत्काल इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती किया। डॉक्टर विकास सिंह की यूनिट में उनकी जांच की जा रही है।

मेडिकल अस्पताल के ऑर्थोपेडिक निदेशक डॉ निशिकांत ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अभी पूरी तरह ठीक महसूस कर रहे हैं। उनकी सभी तरह की जांच की गई है। रिपोर्ट आने के बाद उनके दर्द के कारणों का पता चलेगा।