Jharkhand : मध्याह्न भोजन के मेन्‍यू में शामिल होंगे ये उत्‍पाद

झारखंड
Spread the love

रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मध्‍याह्न भोजन दिया जाता है। प्रतिदिन परोसे जाने वाले व्‍यंजन का मेन्‍यू तैयार है। बच्‍चों की सेहत का ख्‍याल रखते हुए मेन्‍यू तैयार किया गया है। इस मेन्‍यू में अब नया उत्‍पाद शामिल होंगे। इसकी जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत छात्र-छात्रा को दोपहर का भोजन उपलब्ध जाता है। भोजन में पोषक तत्वों की प्रचुरता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं। भारत सरकार द्वारा भी इस तथ्‍य की गहनता से लेते हुए मध्‍याह्न भोजन में Moringa उत्‍पाद का उपयोग का निर्देश दिया गया है।

जुलाई से सितंबर माह Moringa का पौधा विद्यालयों में लगाने के लिए अनुकूल समय है। जानकारी हो कि झारखंड में Moringa को स्‍थानीय भाषा में मुनगा कहा जाता है।

निदेशक ने निर्देश दिया है कि विद्यालयों में Moringa का पौधा लगाने और उसके उत्पाद (फल, फूल एवं पत्ता) का मध्याह्न भोजन में सर्वाधिक उपयोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाय। साथ-ही-साथ, दिये गये निर्देश के आलोक में जिले में वर्तमान विद्यालयों में Moringa के पौधा की उपलब्‍धता, किए जा रहे उपयोग और वितीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्‍य के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।