रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने विभिन्न संवर्ग के अफसरों की ट्रांफसर-पोस्टिंग कर दी है। इस क्रम में कुछ अफसरों का एरिया बदला गया है। कुछ की ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग की गई है। दूसरी कंपनी से तबादला होकर आए कई अफसर का पदस्थापन किया गया है।
ये है पूरी सूची
एनसीएल से ट्रांसफर होकर सीसीएल आए मैनेजर (माइनिंग) रितेश कुमार सिंह की पोस्टिंग मुख्यालय स्थित सीएमसी डिपार्टमेंट में की गई है।
बीसीसीएल से ट्रांसफर होकर सीसीएल आए डिप्टी मैनेजर (माइनिंग) बिनोद कुमार तिडु की पोस्टिंग ढोरी एरिया में की गई है।
ईएंडएम संवर्ग के सीनियर मैनेजर अनूप डुंगडुंग को अरगड्डा एरिया के पीओ गिद्दी वाशरी के साथ-साथ गिद्दी-ए के पीई (ईएंएम) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गिद्दी-ए के पीई (ईएंएम) रहे मैनेजर सिकंदर कुमार को एनके एरिया भेजा गया है।
वित्त संवर्ग के सहायक प्रबंधक की पोस्टिंग
