गोपालगंज। बड़ी और दुखद खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है, जहां मुहर्रम के दौरान अप्रिय घटना घटी है। मुहर्रम के जुलूस में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गयी। मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया लेकर निकले थे। अचानक तजिया एक हाईटेंशन तार को छू गयी और उसमें करंट दौड़ गया।
जानकारी के अनुसार, जुलूस में शामिल करीब 10 लोग इस घटना में झुलस गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर धर्मचक की है।
यहां बता दें कि मुहर्रम को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को मुहर्रम है, इसके पूर्व गुरुवार की संध्या डीएम और एसपी ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। मुहर्रम के मौके पर ताजियाओं का पहलाम होगा। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने की अपील की है।
पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया और राजेंद्र चौक, जंगलिया मोड़, आंबेडकर चौक, पुरानी चौक, मौनिया चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा। फ्लैग मार्च में 1200 से ज्यादा जवान और दंडाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट शामिल थे।
अधिकारियों ने किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। सूचना संकलन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को भी भारी संख्या में सुरक्षाबल सड़कों पर तैनात किए गए हैं।
डीएम ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए तीन सौ से ज्यादा जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। वहीं, एसपी ने बताया कि 1200 जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है। वहीं, 39 क्यूआरटी दल, मोबाइल टीम को लगाया गया है।