बेतिया। बिहार के बेतिया ( पश्चिमी चम्पारण) के कालीबाग ओपी थाना अंतर्गत छावनी में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे मारपीट के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला हो गया। इलाज के क्रम में अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
युवक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के शेखधुरवा गांव निवासी शाहिद (20 साल) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शाहिद पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी था। जिले के सबसे बड़े क्लब में शामिल था।
घटना के बारे में मृतक के भाई एकराम ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ छावनी में विवाद हो गया था। शाहिद झगड़ा छुड़ाने पहुंचा था। इसी बीच शाहिद के साथ भी मारपीट करते हुए दिलदार नाम के व्यक्ति ने तीन बार चाकू मार दिया।
आनन फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जाता है कि जहां युवक को चाकू मारी गई, वहां से बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी के साथ-साथ सभी पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च करते हुए निकले ही थी। इसके कुछ ही देर बाद यह घटना हो गई। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मृतक के भाई एकराम ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में सभी लोग मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दिलदार नाम के युवक ने शाहिद पर चाकू से हमला कर दिया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी महताब आलम ने बताया कि शाहिद नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का मामला सामने आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।