मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति को लेकर डीईओ के पत्र से बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्‍यमंत्री मेधा छात्रवृति‍ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुला रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के पत्र से हुआ है। उन्‍होंने छात्रवृति को लेकर अवर विद्यालय निरीक्षक, रांची 1 एवं 2. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने इसका जिक्र किया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा ने लिखा है कि झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति परीक्षा (CMMMS) में अष्टम वर्ग के छात्र/छात्राओं का आवेदन ऑनलाईन किया जाना है। इस परोक्षा में रांची जिला से 15,904 छात्र/ छात्राओं का आवेदन किया जाना है। हालां‍कि जिले में अभी तक मात्र 3,007 छात्र/ छात्रों का आवेदन प्राप्त हुआ है।

शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार वैसे सभी विद्यालय, जिनके छात्र/छात्रा अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित अष्टम वर्ग की परीक्षा शामिल होते हैं, प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 15 छात्र/छात्राओं का अलाई किया जाना है।

कार्यालय की ओर से 24 जून, 2023 को निर्देश दिया गया था कि प्रखंड साधन सेवी अपने संकुल साधन सेबी द्वारा उनके क्षेत्र में स्थित सभी उन विद्यालयों से कम से कम 15 छात्र/छात्राओं या ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। अभी तक निर्धारित संख्‍या का मात्र 24.5 प्रतिशत छात्रों द्वारा आवेदन किया जाना खेद का विषय है।

इस क्रम में यह भी अंकित करना है कि इस परीक्षा में वैसे छात्र/छात्रा शामिल होंगे, जो अष्टम वर्ग के बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं। सभी विद्यालयों पास छात्र/ छात्रों का फोटो हस्ताक्षर एवं जाति प्रमाण पत्र से उपलब्ध है।

निर्देश दिया गया है कि साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी द्वारा 18 जुलाई, 2022 तक उनके क्षेत्राधी शत प्रतिशत विद्यालयों से कम से कम 15 छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। इसे उच्च प्राथमिकता दी जाय।