सीसीएल से 83 कर्मी रिटायर, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल से जुलाई, 2023 में 83 कर्मी रिटायर हुए। मुख्‍यालय सहित क्षेत्रों में समारोह आयोजित कर सभी को भावभीनी विदाई दी गई।

सीसीएल से मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत 3 कर्मी पार्थो भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (एचआरडी/विधि), बोध कृष्‍णा झा, महाप्रबंधक (उत्‍खनन), अविजीत गोस्‍वामी, मुख्‍य प्रबंधक (वित्‍त) रिटायर हुए। उन्‍हें मुख्‍यालय में ‘सम्‍मान समारोह’ का आयोजन कर विदाई दी गई।

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्‍म (वीडियो क्लिप) ‘सम्‍मान समारोह’ के दौरान प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृत कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी निरंतर नयी उंचाईयों को छू रही है। हम इसके उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना करते हैं।

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि कंपनी की सफलता में आप सभी का योगदान सराहनीय है। मिश्र ने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के जीवन की दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके स्‍वस्‍थ जीवन की कामना की।

मुख्‍य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों के योगदानों की सराहना की। कहा कि रिटायरमेंट के बाद आप सभी अपने आप को सामाजिक एवं अच्‍छे कार्यों में व्‍यस्‍त रखें।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिजन उपस्थित थे। मंच का संचालन और धन्‍यवाद ज्ञापन विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पांडेय ने किया।