आईएचएम में कोर्स के लिए युवक-युवतियों की हुई काउंसिलिंग

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। एससीए अंतर्गत आईएचएम, रांची में विभिन्न कोर्स के लिए लोहरदगा जिले से युवक-युवतियों के चयन के लिए सोमवार को काउंसिलिंग की गई। जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में यह किया गया। आज 32 युवक-युवतियों का चयन किया गया।

मौके पर आईएचएम के प्रतिनिधियों द्वारा काउंसिलिंग की गयी। कोर्स के बारे जानकारी दी गयी। इस काउंसेलिंग में वैसे युवक-युवतियां शामिल हुए, जिन्होंने आईएचएम से डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस या डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग या क्राफ्टमैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड पेस्ट्री कोर्स के लिए आवेदन किया है।