मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए लगे शिविर में पहुंचे डीसी

झारखंड
Spread the love

पलामू। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर युवाओं से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को जिले के विश्रामपुर, पांडु, पांकी, तरहसी, उंटारीरोड, नौडीहा बाजार, नवा बाजार, हैदरनगर व मोहम्मदगंज में शिविर लगाया गया।

इस दौरान सदर मेदिनीनगर प्रखंड में लगाये गये शिविर का उपायुक्त शशि रंजन ने ज़ायज़ा लिया। उन्होंने बीडीओ अभिषेक पांडेय को सभी योग्य युवाओं के बीच रोजगार का मार्ग प्रस्तुत करने की दिशा में प्राप्त हुए आवेदनों का ऑन स्पॉट ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर निर्देशित किया।

उपायुक्त ने शिविर में तैनात सभी को पूरी सक्रियता के साथ प्राप्त हो रहे आवेदनों का ऑन स्पॉट एंट्री करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक भी आवेदन बगैर एंट्री के ना रह जाये, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मौके पर बीडीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT