रांची। वन महोत्सव हरियाली सप्ताह के अवसर पर कांके प्रखंड के पिठोरिया के ओखरगढ़ा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नये परिसर में बुधवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर महोगनी, गुलमोहर, शीशम, पपीता, अमरूद, लीची, आम सहित 80 फलदार व इमारती लकड़ी के पौधे लगाए गए।
इससे पूर्व स्कूल के निदेशक अब्दुल हसीब अहमद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पौधे लगाना अति आवश्यक है। एक ओर जहां पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। कोई भी दवा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।
प्राचार्य नकीब अहमद ने कहा कि हर इंसान को साल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। अल्लाह के रसूल (स.) ने पौधों को बगैर जरूरत के काटने से मना फरमाया है। पौधरोपण कार्यक्रम में इम्तियाज अंसारी, इंशा हसन व छात्र छात्राओं ने अपना विशेष योगदान दिया।