इंदौर (मप्र)। हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा 68वीं स्पर्धा ‘स्वच्छ जमीन-स्वच्छ आसमान’ (पर्यावरण दिवस विशेष) विषय पर कराई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ कुमारी कुन्दन (बिहार) और द्वितीय आशा आजाद ‘कृति’ (छत्तीसगढ़) ने पाया है।
मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने इस बार गद्य में अपेक्षित रचनाएं नहीं पाई हैं। पद्य वर्ग में पहली विजेता डॉ कुन्दन की रचना ‘मन की बात’ रही। द्वितीय स्थान ‘जनहित सार लिखें’ रचना हेतु आशा आजाद ‘कृति’ ने प्राप्त किया है।
श्रीमती जैन ने बताया कि इस मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में पद्य वर्ग में रचना ‘जब स्वच्छ हो आसमान’ के लिए बबीता प्रजापति ‘वाणी’ (उप्र) को तीसरा विजेता घोषित किया गया है।
मंच की संयोजक प्रो डॉ सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ एमएल गुप्ता ‘आदित्य’, सरंक्षक डॉ अशोक (बिहार), परामर्शदाता डॉ पुनीत द्विवेदी (मप्र), विशिष्ट सहयोगी एचएस चाहिल (छग) एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता'(छग) ने सभी विजेताओं व सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है।