आईसीएआर नेट परीक्षा में बीएयू के 8 विद्यार्थियों को मिली सफलता

झारखंड
Spread the love

  • एक छात्रा को यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता मिली

रांची। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) – 2023 में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 8 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग में अध्ययनरत पीएचडी छात्रा पल्लवी भारती, एग्रोनोमी विभाग की पीएचडी छात्र पीयूष कुमार एवं पीजी छात्रा चित्रोतपाला देहरी उत्तीर्ण हुए है।

यूजीसी-नेट परीक्षा–2023 में कृषि संकाय के एग्रोनोमी विभाग में अध्ययनरत पीजी छात्रा सिमरन सम्ब्रुई को सफलता हासिल हुई है। कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (एएसआरबी) – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली परीक्षा आयोजित करता है।

इसी तरह विश्वविद्यालय अधीन संचालित गुमला स्थित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय के पहले सत्र (2017-21) के पांच स्नातक विद्यार्थी भी इस परीक्षा में सफल घोषित किये गये। सफल छात्रों में विजय कुमार गुप्ता (मत्स्य संसाधन), किशुन सोरेन (मत्स्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी), सूरज कुमार (जलीय जीव एवं स्वास्थ्य प्रबंधन), रंजू कुमारी (मत्स्य पोषण एवं आहार प्रौद्योगिकी) और काजल कुमारी (मत्स्य फिजियोलाँजी एवं बायोकेमिस्ट्री) शामिल हैं।

ये सभी छात्र मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद देश के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोतर की पढ़ाई कर रहे है।

इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने हर्ष व्यक्त किया। उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। छात्रों की इस सफलता पर डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, डायरेक्टर रिसर्च डॉ पीके सिंह, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ बीके अग्रवाल, एसोसिएट डीन (मात्स्यिकी विज्ञान) सहित अनेकों शिक्षकों ने ख़ुशी जाहिर की। छात्रों को बधाई दी।