एसबीयू के ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे 230 प्रतिभागी

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के मैकेनिकल, सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में पांच दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत 31 जुलाई को हुई। इसका विषय ‘साइंटिफिक राइटिंग एंड पब्लिकेशन’ है। इसमें 230 प्राध्यापक एवं रिसर्चर हिस्‍सा ले रहे हैं।

इस शार्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम में रिसर्च राइटिंग एवं पब्लिकेशन के विभिन्न बिंदुओं पर अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा विचार रखे जाएंगे। उद्घाटन के बाद प्रथम सत्र में एसबीयू के सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक डॉ एस जीवा चिदंबरम ने इंट्रोडक्शन टू रिसर्च राइटिंग शीर्षक पर अपने विचार रखें। सभी को रिसर्च के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

विदित हो कि पांच दिनों तक चलने वाले इस शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन फंडामेंटल्स ऑफ रिसर्च वर्क शीर्षक पर श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कतार के सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक डॉ राहुल शर्मा, टूल्स फॉर डाटा कलेक्शन एंड एनालिसिस शीर्षक पर डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक डॉ अतुल कुमार कर्ण व्याख्यान देंगे। तृतीय दिवस फाइंडिंग, अपॉर्चुनिटी एंड फंडामेंटल, ऑब्जेक्टिव ऑफ साइंटिफिक राइटिंग पर एनआईटी राउरकेला की डॉ बी किरण नायक द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

चौथे दिन ‘टूल्स फॉर रिसर्च राइटिंग एंड एथिक्स इन पब्लिकेशन’ शीर्षक पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश साहू और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के सहायक अध्यापक डॉ सोनल द्वारा जानकारी दी जाएंगी। पंचम दिवस यानी समापन सत्र के दिन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स टॉपिक पर एसबीयू के आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार पांडे व्याख्यान देंगे।

मैकेनिकल, सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के द्वारा किए जा रहे शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक एवं मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रशंसा की।

उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, इंजीनियरिंग के डीन प्रोफेसर एसबी डंडिन, डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ संदीप कुमार, उप कुलसचिव प्रोफेसर अमित गुप्ता, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ एसके सिन्हा, डॉ नित्या गर्ग, डॉ वीएन लक्ष्मी दुर्गा, प्रो राजीव रंजन, डॉ सागर सारंगी, उमंग उत्सव सहित अन्य उपस्थित थे।