सीसीएल के रजरप्‍पा में हुआ फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 के तहत वॉकथॉन

झारखंड
Spread the love

  • जीएम समेत कई अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

प्रिंस वर्मा

रामगढ़। सीसीएल के रजरप्पा क्षेत्र में फि‍ट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन का नेतृत्व रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीएन यादव ने किया। फ्रीडम रन की शुरुआत सोमवार की शाम करीब चार बजे महाप्रबंधक कार्यालय से हुई। कॉलोनी में विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए अंत में ट्रांजिट हॉस्टल पर समाप्त हुई।

फ्रीडम रन में अधिकारी-कर्मचारी सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया। मौके पर जीएम ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के आह्वान के साथ नागरिकों से शारीरिक फिटनेस बनाने के लिए तीस मिनट देने का अनुरोध किया।

यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र वर्मा, अनिल प्रसाद व हाजी अख्तर आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को बढावा देना और मोटापे, आलस्य, तनाव, बैचेनी और बीमारियों से मुक्ति पाने में लोगों की मदद करना है।

विदित हो की युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में देश में फ्रीडम रन का आयोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरंकता फैलाना है। इसी कड़ी में सीसीएल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर एसओपी मनोज कुमार, वेलफेयर ऑफिसर आशिष झा, किशोरी प्रसाद, विशाल कुमार, राजेंद्रनाथ चौधरी, आरपी सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, राकेश रोशन, झलकू महतो, राजकुमार प्रामाणिक, रसिक तांती, विकास कुमार, मुकेश सिन्हा, देवकी महतो, निशा शर्मा, मंजू देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।