शिक्षक संघ का प्रयास लाया रंग, कक्षा 8 तक स्‍कूल 17 जून तक बंद

झारखंड
Spread the love

रांची। छात्रहित में शिक्षक संघ का प्रयास रंग लाया। राज्‍य भर के सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल के कक्षा 8 तक के क्‍लास 17 जून तक बंद कर दिए गए। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 14 जून को जारी किया।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सोशल मीडिया प्रभारी अजय कुमार ज्ञानी ने कहा कि राज्‍य में गर्मी और लू की स्थिति अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में लू से निजात मिलने की संभावना नहीं है।

इसके मद्देनजर छात्रहित में संघ शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से इस मामले को लेकर लगातार संपर्क में है। प्रयास था कि छुट्टी को आगे बढ़ा दिया जाए। संघ के प्रयास प्रयास के कारण ही छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी हो सका है।

जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक 17 जून, 2023 (शनिवार) तक बंद रहेंगे।