मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान शिविर में अब तक 151 यूनिट ब्लड जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा का सात दिनी कैंप का पांचवां चरण 18 जून को संपन्न हुआ। यह कैंप मेन रोड स्थित जीईएल चर्च कॉम्‍पलेक्‍स में लगाया गया। सदर अस्‍पताल की वैन आयी।

शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। इसे अब लोग समझने लगे है। स्वयं रक्तदान के लिए आगे आ रहे है। आज के शिविर में दुकानों के मालिकों ने खुशी से रक्तदान किया। अलंकार ज्वेलर्स, बिग शॉप, कुलदीप ज्वेलर्स, गायत्री ज्वेलर्स और कृष्ण रेस्टोरेंट के ऑनर्स ने रक्तदाताओं को भेजा। रक्तदान प्रभारी रोजी खंडेलवाल ने कार्यक्रम को लाइन अप किया।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया 50 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। समय सीमा पूरी हो गई, लेकिन डोनर खत्म नहीं हुए। पांच शिविर से टोटल 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान करने में नारी शक्ति सबसे आगे थी।

इसके अलावा शाम 4 बजे शनि मंदिर के पास गरीबों को खाना खिलाया गया। यह भोजन शाखा मेंबर सीमा अग्रवाल के ससुर की स्मृति में कराया गया। कार्यक्रम में  अध्यक्ष स्वेता भाला, सचिव अनीता सोमानी, सुमिता लाठ, रेखा अग्रवाल मौजूद थीं।