22 कोयला खानों के लिए अधिकारी आदेश जारी, 71 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

बिज़नेस देश नई दिल्ली
Spread the love

  • वाणिज्यिक नीलामी के तहत अब तक 73 निहित आदेश जारी किए गए

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी के तहत कोयला ब्लॉक के सफल बोलीदाताओं को 22 कोयला खानों के लिए अधिकार आदेश जारी किए हैं। इन 22 कोयला खानों में 16 कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी गई, जबकि 6 खदानें आंशिक रूप से खोजी गई हैं।

इन 22 कोयला खानों की संचयी चरम दर क्षमता (पीआरसी) 53 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। इसमें लगभग 6,379.78 मिलियन टन (एमटी) भूवैज्ञानिक भंडार हैं। इन खदानों से 9,831 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे 7,929 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होगा। यह प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 71,467 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।

इन 22 कोयला खानों को पट्टे पर देने के साथ, कोयला मंत्रालय ने अब तक वाणिज्यिक नीलामी के तहत 73 कोयला खानों के लिए 149.304 मिलियन टन प्रति वर्ष के संचयी पीआरसी के साथ निहित आदेश जारी किए थे। इससे राज्य सरकारों को 23,097.64 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा और प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 2,01,847 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।